साइबर क्राइम के प्रति डिग्री कॉलेज लंज और बस स्टैंड कांगड़ा में लगाया जाएगा जागरूकता शिविर
एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बताया कि साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डिजिटल आईटी लिटरेसी कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

सुमन महाशा। कांगड़ा
एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बताया कि साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डिजिटल आईटी लिटरेसी कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा सोशल मीडिया की उचित जानकारी नहीं होने के कारण साइबर क्राइम आज निरंतर समाज में बढ़ता जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप लोगों को अपनी कई वर्षों की जमा पूंजी से हाथ धोना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं । इन्हीं जागरूकता शिविरों के आयोजन के अंतर्गत प्रथम जागरूकता शिविर का आयोजन लंज खास के राजकीय डिग्री कॉलेज में दिनांक 10 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे किया जाएगा।
दूसरे जागरूकता शिविर का आयोजन बस स्टैंड कांगड़ा में दिनांक 11 जुलाई 2024 को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा।
उन्होंने कहा जागरूकता शिविर में पुलिस विभाग बैंक कर्मचारी और अन्य नाटक आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा उनको बताया जाएगा कि किस प्रकार आज सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है और किस प्रकार हम सही सतर्कता से इस ठगी से बच सकते हैं।
उन्होंने लोगों से साइबर क्राइम के प्रति चलाए जा रहे इन डिजिटल आईटी लिटरेसी जागरूकता शिविरों में आने की अपील की है।
What's Your Reaction?






