पंचायत स्तर तक मजबूत होगी आयुर्वेद चिकित्सा : यादविंदर गोमा

आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने बुधवार को पंचरुखी में जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया और शेष समस्याओं को शीघ्र निपटारे के लिये अधिकारियों को आदेश दिये।

Jan 10, 2024 - 17:17
 0  234
पंचायत स्तर तक मजबूत होगी आयुर्वेद चिकित्सा : यादविंदर गोमा

मनोज धीमान । पालमपुर 

आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने बुधवार को पंचरुखी में जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया और शेष समस्याओं को शीघ्र निपटारे के लिये अधिकारियों को आदेश दिये। गोमा ने कहा कि आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्हें मुख्यमंत्री और शीर्ष नेतृत्व ने सौंपी है। इसे बखूबी निभायेंगे और पूरी क्षमता से प्रदेश के लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार, व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिये कार्य हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, चिकित्सा की प्राचीन और कारगर उपचार पद्धति है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक सरकार आयुर्वेद स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवा रही है और आने वाले समय इसे ओर मज़बूत किया जायेगा।उन्होंने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के लिये मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

गोमा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का विभाग आवंटित करने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि जो भी इन्हें ज़िम्मेवारी दी है उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0