स्वयंभू शिवलिंग पर हरिहर नाथ स्वामी के रूप में दिखे बाबा भूतनाथ
मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर में चल रहा मक्खन पर भगवान शिव के अलग अलग रूपों का चरण चौथे दिन में प्रवेश कर गया है।
ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर में चल रहा मक्खन पर भगवान शिव के अलग अलग रूपों का चरण चौथे दिन में प्रवेश कर गया है। स्वयंभू शिवलिंग पर चौथा स्वरूप हरिहरनाथ स्वामी सोनपुर बिहार का उकेरा गया। इस रूप के दर्शन मात्र से भक्त भावुक हो गए और दिनभर दर्शन के लिए कतारें लगी रहीं। बाबा भूतनाथ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि यह रूप भक्तों के सभी मनोरथ पूरा करने वाला है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0