नहीं रहे बड़सर विधायक के पीए
बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के पीए का सोमवार को दुःखद निधन निधन हो गया।

अनिल कपलेश। बड़सर
बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के पीए का सोमवार को दुःखद निधन निधन हो गया। जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले ही इनका हर्ट का ऑपरेशन हुआ था जिस कारण वह अस्वस्थ चल रहे थे। मनु डोगरा अपने पीछे दो बेटियां, एक बेटा व पत्नी छोड़कर चले गए। इस दु:खद घटना पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। वह इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि मनु डोगरा बहुत ही मिलनसार स्वभाव के थे। कोई भी जानकारी लेनी होती थी तो लोग बेझिजक इनको फोन कर लेते थे। इनकी मौत की खबर फेसबुक पर डलते ही सारा बड़सर शोक ग्रस्त हो गया है।
What's Your Reaction?






