केंद्रीय विद्यालय नादौन में बैगलेस डे का आयोजन, छात्रों ने सीखा व्यवहारिक और रचनात्मक कौशल
शनिवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में राष्ट्रीय शिक्षा नौति 2020 एवं पीएम श्री योजना के तहत कक्षा छठी से आठर्वी के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में बैगलेस डे मनाया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
शनिवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में राष्ट्रीय शिक्षा नौति 2020 एवं पीएम श्री योजना के तहत कक्षा छठी से आठर्वी के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में बैगलेस डे मनाया गया। जिसमें छात्रों ने बिना किताबों के रचनात्मक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया। विद्यालय में बर्चा को हस्त कौशल सोखाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्वर्णा देवी बांस कला, रामेश्वरी देवी चटाई बनाना, रविकांत पॉटरी, अमित कारपेंटर, मयंक पाल चारपाई बनाना, राजीव आर्ट ऑफ लिविंग ने बच्चों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित कौशलों की जानकारी दी। सभी बर्चा ने अलग अलग समूहों में जूट से चटाई बनाना, टोकरी बनाना चारपाई बनाना मिट्टी के बर्तन बनाना, लकड़ी के खिलौने बनाना, योग आदि सीखा। दिनभर चली इस गतिविधि में सभी बर्चा ने बहुत ही आनंद एवं रुचि के साथ अपनी रचनात्मकता दिखाई व प्रत्येक गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य एस.डी. लखनपाल ने बर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में कौशल विकास बहुत जरूरी है कौशल विकास कौशल के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान करता है व स्वरोजगार की भावना को विकसित करता है और हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पत्रों को पारंपरिक एवं रोजगारों उन्मुख कौशल के लिए प्रेरित करती है।
What's Your Reaction?






