जीएवी कांगड़ा में बैसाखी पर्व की धूम
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में शनिवार को बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में शनिवार को बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में छुट्टी के चलते एक दिन पहले ही बच्चों ने बैसाखी पर्व हर्षोल्लास से मनाया।
इस दौरान स्कूल में पंजाब की शान सिख वेशभूसा में सज धज कर आए बच्चों ने भांगड़ा एवं गिद्दा डालकर बैसाखी पर्व को हर्षोल्लास से भर दिया। सबसे पहले पांचवी कक्षा की छात्राओं रिद्धिमा, आर्या बग्गा के ग्रुप ने ओ जट्टा आई बैसाखी गाने पर नृत्य कर वाहवाही लूटी। जमा दो के छात्रों साहिल, आर्यन, समृद्धि ,अनमोल , बात अनुप्रिया ने बैसाखी मेले का सुप्रसिद्ध गाना गाकर दर्शकों को वाभ विभोर किया। दसवीं ए व दसवीं सी की छात्राओं कन्नयन, प्रियांशी के ग्रुप भाभो कहंदी है, प्यारा सिंह, बेलणा लिया गाने पर गिद्दा डालकर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सुनील कांंत चड्ढा ने बैसाखी पर सभी को बधाई दी। उन्होंने छात्रों से अपील की कि जीएवी में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी छात्र बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि नए सत्र में हम हर क्षेत्र में छात्र की ओवरऑल डेवलपमेंट कर सकें।
What's Your Reaction?






