स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में बैसाखी उत्सव हुआ आयोजित
स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल मटौर कांगड़ा में बैसाखी उत्सव का आयोजन किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल मटौर कांगड़ा में बैसाखी उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ‘एक ॐ कार’ मंत्र का उच्चारण करके उत्सव का शुभारंभ किया। इसके उपरांत जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए निर्दोष और निहत्थे भारतीयों को भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन धारण करवाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा पंजाबी भोजन का लुत्फ उठाया।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन, डायरेक्टर, डायरेक्टर अकादमी तथा प्रिंसिपल सहित प्रबंधक कमेटी के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। प्रिंसिपल डा. आरती शर्मा ने विद्यार्थियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपनी आज़ादी का महत्व समझने और देश की उन्नति और खुशहाली बनाए रखने में अपनी अग्रिम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
What's Your Reaction?






