बांग्लादेश टीम ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका टीम 49.3 ओवर में 279 रन बनाए। श्रीलंका टीम से मिले 280 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 41.1 ओवर में हासिल किया।
बांग्लादेश टीम की ओर से बल्लेबाज शांतो ने 90 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान शाकिब अल हसन ने 82 रन की दमदार पारी खेली। गेंदबाजी में श्रीलंका टीम की ओर से दिलशान मधुशंका ने तीन विकेट लिए। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका टीम 49.3 ओवर में 279 रन पर ऑलआउट हुई। श्रीलंका टीम की ओर से चरिथ असलंका ने 108 रन की शतकीय पारी खेली। पाथुम निशंका ने 41 रन बनाए।
What's Your Reaction?






