हारसी में बनेगा बास्केटबॉल स्पोर्ट्स हॉस्टल : यादवेंद्र गोमा

हारसी में बास्केटबॉल स्पोर्ट्स हॉस्टल बनेगा: यादवेंद्र गोमा, खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।

Jun 9, 2024 - 13:28
 0  234
हारसी में बनेगा बास्केटबॉल स्पोर्ट्स हॉस्टल  : यादवेंद्र गोमा
हारसी में बनेगा बास्केटबॉल स्पोर्ट्स हॉस्टल  : यादवेंद्र गोमा
हारसी में बनेगा बास्केटबॉल स्पोर्ट्स हॉस्टल  : यादवेंद्र गोमा

ब्यूरो। रोज़ाना

आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के हारसी गांव में बास्केटबॉल स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में खिलाडियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। 

गोमा हारसी में लोगों के बीच उड़राँ दे मेले के समापन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उनका कहना था कि जयसिंहपुर के सर्वांगीण विकास के साथ यहां खेलों और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाओं के साथ साथ खेलों के ढांचागत विकास भी सरकार की प्राथमिकता है।

 गोमा मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मेले और उत्सवों के आयोजन से नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति, सभ्यता और परंपराओं का ज्ञान मिलेगा।  उन्होंने कहा कि मेलों में खेलों के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि  सरकार ने वचन दिया था की वह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों और इलाके की जरूरत के अनुसार खेल सुविधा उपलब्ध करवाएगी। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0