भराड़ी: बाड़ा दा घाट में विशाल जागरण का हुआ आयोजन
उपतहसील भराड़ी में व्यापार मंडल व जय गुग्गा जाहरवीर टैक्सी यूनियन भराड़ी बाड़ा दा घाट व आम जनता के सहयोग से बाड़ा दा घाट में पांचवे नवरात्र के उपलक्ष्य पर विशाल जागरण का आयोजन हुआ।
अभिषेक सेठी। डंगार चौक
उपतहसील भराड़ी में व्यापार मंडल व जय गुग्गा जाहरवीर टैक्सी यूनियन भराड़ी बाड़ा दा घाट व आम जनता के सहयोग से बाड़ा दा घाट में पांचवे नवरात्र के उपलक्ष्य पर विशाल जागरण का आयोजन हुआ। कमेटी सदस्यों द्वारा दिन में भराड़ी के टौणीदेवी में कढाई प्रसाद का भोग लगाया गया साथ ही दुर्गा मंदिर बाड़ा दा घाट में भी प्रसाद माता को चढ़ाया गया। प्रसाद का वितरण आते जाते राहगीरों व वाहनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को भी प्रसाद वितरित किया गया। कमेटी प्रधान व सदस्यों ने बहुत वर्षों बाद हो रहे जागरण में हर एक छोटे बड़े व्यापारी को जागरण में आने का भी न्योता दिया ताकि क्षेत्र के व्यापारियों की एकजुटता दिख सके। रात्रि विशाल जागरण में पुलिस उप अधीक्षक घुमारवीं चंद्रपाल ने विशेष अथिति के रूप में शिकरत की।
उन्होंने दिव्य जोत प्रज्वलित कर जागरण की शुरुआत की। उन्होंने इस अवसर पर व्यापार मंडल ,टैक्सी यूनियन व जनता को जागरण की बधाई दी। साथ ही इस तरह के आयोजन से सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की बात भी कही।
उन्होंने कहा कि हमे इस तरह के आयोजन करवाने से आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है। विशाल महामाई के जागरण में पटियाल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा महामाई का गुणगान किया।
महामाई के जागरण में विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के उपरांत दिव्य ज्योति पंडाल में स्थापित की गई व पांचवे नवरात्र पर महामाई को पुलिस उप अधीक्षक चंद्रपाल व व्यापार मंडल ,टैक्सी यूनियन व उपस्थित लोगों द्वारा चुन्नी चढ़ाई गयी।इस अवसर पर राजकुमार पटियाल व मदन पटियाल ने महामाई की भेंटों से भक्तों को नाचने गाने पर मजबूर कर दिया।
बाबा बालक नाथ की झांकी,शिव पार्वती की झांकी ,माता रानी की झांकी ने इस जागरण के पंडाल में साक्षात देव स्थल बना दिया।जागरण के समापन पर तारा रानी की कथा सुनाई गई व पंडाल में कन्या पूजन के साथ जागरण का समापन हुआ।
इस अवसर पर पृथी सिंह ठाकुर, अनिल कुमार, अजय शर्मा, अनूप कुमार , अमरनाथ शर्मा, सोहन लाल, कामराज शर्मा, मोंटू, संजीव चौधरी, मदन धीमान, राकेश सोनी, पंकज, सुरेश धीमान, प्रशांत, बलदेव चौधरी, राकेश, बिट्टू, पुरषोत्तम, सुनील राणा, बलदेव लखनपाल, प्रेम लाल, सोनू, मिट्ठू, पवन ठाकुर, बली राम, हरमीत, यशवंत, बलबीर , दुनी चंद, हरिमोहन गौतम, तिलक राज, सुनील कुमार, सपना, रविन्द्र चौधरी, मंगल, संदीप, शशि, राकेश, राम , बबलू, लक्की , राजेश भारद्वाज, सोहन लाल,अनुज कुमार, पवन मेहता , बंटू , सोनू , सुनील शर्मा , बिट्टू साउंड व ग्रामीणों ने इस जागरण में योगदान दिया।
What's Your Reaction?






