भारतीय जनता पार्टी ने बीरता गांव में आयोजित की अन्य पिछड़ा वर्ग की बैठक

संगठनात्मक जिला कांगड़ा भारतीय जनता पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग की बैठक गांव बीरता में आयोजित की गई ।

Jan 10, 2024 - 17:45
Jan 10, 2024 - 19:03
 0  180
भारतीय जनता पार्टी ने बीरता गांव में आयोजित की अन्य पिछड़ा वर्ग की बैठक

सुमन महाशा । कांगड़ा

संगठनात्मक जिला कांगड़ा भारतीय जनता पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग की बैठक गांव बीरता में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विनय चौधरी द्वारा की गई । बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 पर गहनता से परिचर्चा की गई इसके दृष्टिगत हर बूथ पर 10 ओबीसी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। वहीं विश्वकर्मा योजना का लाभ हर गांव में पहुंचने का निर्णय लिया गया । बैठक के दौरान स्थानीय विधायकव प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष पवन काजल ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया ताकि युवा पढ़ाई और रोजगार की ओर ध्यान दें। 

बैठक के दौरान पूर्व विधायक अरुण कुका व धर्मशाला से राकेश चौधरी भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष द्वारा भी आगामी चुनाव में इस वर्ग का पूरा सहयोग देने के लिए प्रेरित किया गया। ओबीसी मोर्चा जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी के महामंत्री राम लोक धनोटीया ने भी बैठक के दौरान अपने व्यक्त सांझा किए ।मंच का संचालन विजय चौधरी शांति कुमार द्वारा किया गया । सभा में लगभग 150 पदाधिकारी व सदस्यों ने शिरकत की। 

बैठक के दौरान सुभाष चौधरी, सतीश चौधरी , कमल , संतोष ,अमितेश, राजेंद्र कुमार, देवी सिंह ,बिशन दास ,अमन नाथ, रवि कुमार ,वीरेंद्र , रमन चौधरी, विपिन चौधरी ,स्वरूप सिंह, विजय कुमार ,मोहित कुमार ,विद्यासागर, भूषण आदि पदाधिकारी ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0