भरमोटी कोऑपरेटिव स्टोर के सचिव जीत सिंह सम्मानित, समय से पहले ई-केवाईसी लक्ष्य पूरा किया
नादौन शहर के साथ सटे भरमोटी गांव में स्थित दी भरमोटी कोऑपरेटिव कन्जयूमर स्टोर के सचिव जीत सिंह को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन शहर के साथ सटे भरमोटी गांव में स्थित दी भरमोटी कोऑपरेटिव कन्जयूमर स्टोर के सचिव जीत सिंह को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। जीत सिंह को यह सम्मान गणतंत्र दिवस पर हमीरपुर में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दिया। जीत सिंह नादौन खण्ड के एकमात्र सचिव है जिन्हें अपने क्षेत्र में सौ प्रतिशत ई के वाई सी का लक्ष्य तय समय से पहले पूर्ण करने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया है। जीत सिंह ने अपने क्षेत्र में दो वर्ष से भी कम समय में कुल 1164 राशन धारकों की ई के वाई सी करने का कार्य पूर्ण किया है। उन्होंने दिव्यांग तथा वृद्ध लोगों के लिए यह प्रक्रिया उनके घरों में जाकर पूर्ण की है। जीत सिंह की कार्यकुशलता की जिला खाद्य आपूर्ती नियंत्रक शिव राम राही ने सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। वहीं जीत सिंह ने इस सम्मान के लिए सरकार तथा विभाग का आभार व्यक्त किया है।
What's Your Reaction?






