बिग फुट एडवेंचर इंडिया और हिमाचल टूरिज्म करेंगे "कांगड़ा अल्ट्रा रेस" का आयोजन
बिग फुट एडवेंचर इंडिया के साथ मिलकर हिमाचल टूरिज्म 15, 16 फरवरी को "कांगड़ा अल्ट्रा रेस" का आयोजन कर रहा है, यह इस रेस का दूसरा साल है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
बिग फुट एडवेंचर इंडिया के साथ मिलकर हिमाचल टूरिज्म 15, 16 फरवरी को "कांगड़ा अल्ट्रा रेस" का आयोजन कर रहा है, यह इस रेस का दूसरा साल है। 2024 में भी इसका आयोजन किया गया था और पूरे देश से 100 से ज्यादा अल्ट्रा रनर्स ने हिस्सा लिया था।
इस लंबी रेस की दौड़ में 100 किलो मीटर /75 की. मी. /50 की. मी/25 की.मी एवं 10 की.मी . की कैटेगरी में रनर भाग ले सकते है।
रेस का रूट इस प्रकार से निर्धारित किया गया है जिससे कांगड़ा जिले के सभी एतिहासिक स्मारक के पास से सभी धावक गुजरेंगे। रेस का उदेश्य जिले में टूरिज्म को बढ़ावा देना है जिससे जिले के खिलाडियो को भी आगे आने के अवसर प्राप्त होगा।
बिग फुट एडवेंचर इंडिया के रेस आयोजक मुकेश कौशल भी कांगड़ा जिले के मूल निवासी है इनका परिवार अभी भी यही निवास करता है, मुकेश जी का मानना है की उनकी यह कोशिश जिले को पहचान दिलाने और देश भर में अपनी प्राकृतिक सुंदरता की छाप छोड़ने में सफलता प्राप्त करेगी।
रेस मे भाग लेने के लिए आप मुकेश कौशल को उनके मोबाइल ना. 9717922257 पर संपर्क कर सकते है।
What's Your Reaction?






