बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को भाजपा के समर्थन का पत्र सौंप दिया है।
ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को भाजपा के समर्थन का पत्र सौंप दिया है। राज्यपाल ने समर्थन पत्र को स्वीकार कर लिया है। इसके बाद ये तय हो गया है कि बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर भाजपा के समर्थन में सरकार बनाएंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि सीएम नीतीश कुमार आदरणीय थे। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया है। नीतीश कुमार कल ही नए सीएम एम के तौर पर शपथ ले सकते हैं। इसके साथ बीजेपी के दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं। विधानसभा में भाजपा के 78, जदयू के 45 और हम के 4 विधायक हैं। 243 सदस्यीय विधानसभा में तीनों दलों को मिलाकर यह आंकड़ा 127 होता है, जो बहुमत के 122 के आंकड़े से पांच ज्यादा है।
What's Your Reaction?






