भाजपा ने सिंघवी के खिलाफ हर्ष महाजन को मैदान में उतारा
राज्यसभा चुनाव के लिए बदले हुए नियमों के बीच अब क्रॉस वोटिंग करना आसान नहीं है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी और जाने माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ हर्ष महाजन को उतार कर भाजपा ने कांग्रेस के जश्न को फीका जरूर किया है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
राज्यसभा चुनाव के लिए बदले हुए नियमों के बीच अब क्रॉस वोटिंग करना आसान नहीं है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी और जाने माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ हर्ष महाजन को उतार कर भाजपा ने कांग्रेस के जश्न को फीका जरूर किया है। अब वोटिंग तक यह रोमांच बरकरार रहेगा। हिमाचल विधानसभा की दलीय स्थिति देखें, तो कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं, जबकि भाजपा विधायकों की संख्या 25 है। तीन निर्दलीय विधायक भी कांग्रेस के साथ ही जा रहे हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ दल 43 वोट का दावा कर रहा है। कांग्रेस ने एक दिन पहले ही जाने-माने वकील और राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल से राज्यसभा का उम्मीदवार तय किया था। जेपी नड्डा की सीट खाली हो रही है, जो मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से कांग्रेस के खाते में जानी थी। कांग्रेस के लिए सब ठीक चल रहा था, लेकिन नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी ने अपना उम्मीदवार भी उतार दिया। बीजेपी ने हर्ष महाजन को उम्मीदवार बनाया है, जो 45 वर्ष तक कांग्रेस में रहे और बीते विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पाले में आ गए। कल तक लग रहा था कि बिना वोटिंग के ही कांग्रेस उम्मीदवार राज्यसभा पहुंच जाएगा, लेकिन बीजेपी के कैंडिडेट उतारने से चुनाव में ट्विस्ट आ गया है। अब 27 फरवरी को वोटिंग से ही हार-जीत का फैसला होगा। हर्ष महाजन चार दशक से ज्यादा वक्त कांग्रेस में रहे हैं, लेकिन 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने ‘हाथ’ छोडक़र ‘कमल’ थाम लिया था। तीन बार चंबा से विधायक रहे हर्ष महाजन की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सबसे करीबियों में होती है।
What's Your Reaction?






