तीन प्रमुख राज्यों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत, मिठाइयां बांट कर मनाया जश्न 

तीन प्रमुख राज्यों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत से भाजपाइयों में खुशी की लहर है। सोमवार को नादौन के इंद्रपाल चौक पर पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता

Dec 4, 2023 - 17:48
 0  315
तीन प्रमुख राज्यों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत, मिठाइयां बांट कर मनाया जश्न 

रूहानी नरयाल। नादौन

तीन प्रमुख राज्यों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत से भाजपाइयों में खुशी की लहर है। सोमवार को नादौन के इंद्रपाल चौक पर पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विजय अग्निहोत्री की अगुवाई में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों ने जमकर पटाखे चलाकर मिठाइयां बांट कर खुशी मनाई। इस दौरान विजय अग्निहोत्री ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में पार्टी की प्रचंड जीत देश के लोकतंत्र की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों, देशभक्ति और राष्ट्रवाद की जीत है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है तथा कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की करारी हार है। उन्होंने कहा कि राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ में भारी भ्रष्टाचार और कुशासन के कारण कांग्रेस की हार हुई है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा के सुशासन की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि इस प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा सहित समस्त शीर्ष नेतृत्व और तीनों राज्यों की जनता बधाई की पात्र है। 
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पठानिया, मोहनलाल, हुकम सिंह, आशु मडयाल, सुनील शर्मा, सुरेंद्र छीदा, तरुण कपिल, योगराज, गौतम शर्मा, यशपाल धीमान सहित अन्य पदाधिकारी पर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0