नादौन केयर फाउंडेशन द्वारा ऐमर्स अकादमी के सहयोग से रक्तदान शिविर का किया आयोजन
प्रदेश भर में प्रसिद्ध सामाजिक संगठन एवं रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही नादौन केयर फाउंडेशन द्वारा ऐमर्स अकादमी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

रूहानी नरयाल। नादौन
प्रदेश भर में प्रसिद्ध सामाजिक संगठन एवं रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही नादौन केयर फाउंडेशन द्वारा ऐमर्स अकादमी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का आयोजन मिनी सचिवालय नादौन में किया गया। हमीरपुर से आई चिकित्सकों की टीम डॉ योगेश, कमलेश, मंजू व रवि ने यह प्रक्रिया पूर्ण करवाई। जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष शुभम कपिल ने बताया की इस शिविर में 95 रक्तवीरों ने यह महादान किया। गौर हो की गत 4 वर्षों में ही संस्था अब तक 26 रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुकी है वहीं संस्था की ओर से अब तक करीब 5 हज़ार यूनिट रक्त विभिन्न अस्पतालों के लिए उपलब्ध करवाया जा चुका है इतना ही नहीं कोविड काल में विभिन्न अस्पतालों में रोगियों को रक्त उपलब्ध करवाने मैं संस्था के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज भी आपात स्थिति में 24 घंटे संस्था के रक्त वीर जरूरतमंदों को रक्त प्राप्त करवाने के लिए हर पल तैयार रहते हैं। वही इस अवसर पर आशु मेहरा, शुभम कपिल, अजय शर्मा, रजत आनन्द, अभिषेक, रोहित, अक्षत जैन, व हर्षित शर्मा ने बताया की वर्ष 2023 का छठा रक्तदान लगाया गया व इन्होंने समस्त रक्त वीरों का आभार प्रकट किया है।
What's Your Reaction?






