26 नवंबर को नादौन में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

 नादौन केयर फाउंडेशन द्वारा प्रेस क्लब नादौन के सहयोग से उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा में 26 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Nov 25, 2023 - 19:18
 0  243
26 नवंबर को नादौन में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

रूहानी नरयाल। नादौन

 नादौन केयर फाउंडेशन द्वारा प्रेस क्लब नादौन के सहयोग से उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा में 26 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार सुबह दुर्गा सिंह स्मारक सीसे विद्यालय बड़ा के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन की ओर से अजय शर्मा तथा प्रेस क्लब नादौन के महासचिव वीरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. राजिंदर सिंह पटियाल द्वारा पौधरोपण करके किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में कस्बा बड़ा की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था सर्व समाज कल्याण सभा भी अपनी भागीदारी विशेष रूप से दर्ज करेगी। नादौन केयर फाउंडेशन और प्रेस क्लब नादौन के सहयोग से कस्बा बड़ा में लगाए जा रहे इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए प्रेस क्लब नादौन के प्रधान निष्पक्ष भारती ने सभी क्षेत्रवासियों से जनसहयोग की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में प्रेस क्लब नादौन हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। नादौन केयर फाउंडेशन की ओर से अजय शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से अभी तक 25 रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन किया जा चुका। वहीं संस्था की ओर से आपात सेवाओं सहित अभी तक करीब पांच हजार यूनिट रक्त विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध करवाया जा चुका है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0