नादौन कॉलेज में मनाया बोधी कला उत्सव
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में गुरुवार को केंद्रीय छात्र संगठन और महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बोधी कला उत्सव का आयोजन किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में गुरुवार को केंद्रीय छात्र संगठन और महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बोधी कला उत्सव का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्यातिथि कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनिल कुमार तथा विशेष अतिथि के रूप मे प्रो वी के जुनेजा एवं सुपरिटेंडेंट ग्रेड 1 हरी सिंह कौशल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय छात्र संगठन की अध्यक्षा अंशीमा राणा ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में गीत, गजल, भजन, स्किट एवं माइम, एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटी, पंजाबी गिद्दा, फैंसी ड्रेस, व् मॉडलिंग का आयोजन किया गया। विभिन्न् कार्यक्रमों में निर्णायक मंडल की भूमिका महाविद्यालय के शैक्षिक वर्ग ने निभाई। इस कार्यक्रम में मंच संचालन प्रोफेसर रितिका जाम्वाल व केंद्रीय छात्र संघ के सदस्यों द्वारा किया गया। इस समारोह मे उप प्राचार्य विक्रम सिंह ठाकुर, सेवानिवृत प्राचार्य पी सी पटियाल व सेवानिवृत सहायक आचार्य रविंदर पॉल, सेवानिवृत सहायक आचार्य सुरेंदर सिंह पी टी ए प्रधान संदीप सोनी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






