आईपीएल के 17वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में दिखेंगे बॉलीवुड सितारे, होगी धमाकेदार शुरुआत
गुरुवार को आईपीएल के 17वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी का आगाज होने वाला है। भारतीय समय के अनुसार, इसकी शुरुआत शाम 6 बजकर 30 मिनट के बाद होगी।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
गुरुवार को आईपीएल के 17वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी का आगाज होने वाला है। भारतीय समय के अनुसार, इसकी शुरुआत शाम 6 बजकर 30 मिनट के बाद होगी। यह ओपनिंग सेरेमनी आधे घंटे तक चलेगी। ओपनिंग सेरेमनी में चार चाँद लगाने फ़िल्मी सितारों के साथ अन्य कलाकारों की भी मौजूदगी रहेगी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में एआर रहमान की धुन पर फैंस झूमते नजर आएंगे, तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपने डांस से मनोरंजन करेंगे।
आईपीएल 2024 की शुरुआत एक बड़े धमाकेदार मैच से होगी। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा।
आरसीबी हर विभाग में काफी संतुलित दिखाई देती है। वहीं बात करें चेन्नई सुपर किंग्स की तो वह पिछले साल की विजेता टीम रही है। आईपीएल का यह पहला मुकाबला दर्शकों के लिए ख़ास रहने वा
What's Your Reaction?






