लोगों की सुरक्षा राम भरोसे ना छोड़े BRO प्रशासन: भूपराम वर्मा
शिमला ग्रामीण के अंतर्गत बसंतपुर कीगल (DGBR) रोड करयाली कैंची के पास पिछले लगभग 1 वर्षों से भूस्खलन के चलते पूरी तरह से मलवा व गड्डो से भरा पड़ा है, आधी सड़क भी टूटी हुई है।

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
शिमला ग्रामीण के अंतर्गत बसंतपुर कीगल (DGBR) रोड करयाली कैंची के पास पिछले लगभग 1 वर्षों से भूस्खलन के चलते पूरी तरह से मलवा व गड्डो से भरा पड़ा है, आधी सड़क भी टूटी हुई है। एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी BRO प्रशासन ने अभी तक सड़क की मुरम्मत नहीं की है जो की चिंता का विषय है। भूपराम वर्मा का कहना है की गाड़ियों को चलने में काफी दिक्कतें आ रही है।
वर्मा ने BRO प्रशासन से आग्रह किया है कि इस सड़क की तुरंत मुरम्मत की जाए ताकि इस स्थान पर किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। सुन्नी भाजपा मंडल की अध्यक्षा शिवानी ठाकुर का कहना है कि इस सड़क की कोई भी सुध नहीं ले रहा है। बसे और लोड गाड़ियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। समय रहते यदि इस सड़क की मुरम्मत नहीं होती तो आने वाले समय में इस स्थान पर बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
भूपराम वर्मा और शिवानी ठाकुर का कहना है कि सामरिक दृष्टि से भी इस सड़क का बड़ा महत्व है। जन सुरक्षा व सामरिक दृष्टि के मध्य नजर इस सड़क की मुरम्मत शीघ्र किए जाने की आवश्यकता है।
What's Your Reaction?






