बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला : मायावती 

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 अकेले लड़ने का एलान किया है। मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर जारी की गई पोस्ट में लिखा कि बीएसपी लोकसभा का चुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि की अफवाह फैलाना यह पूरी तरह से फेक व गलत न्यूज़ है। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए, लोग भी सावधान रहें।

Mar 9, 2024 - 13:26
 0  1.4k
बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला : मायावती 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 अकेले लड़ने का एलान किया है। मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर जारी की गई पोस्ट में लिखा कि बीएसपी लोकसभा का चुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि की अफवाह फैलाना यह पूरी तरह से फेक व गलत न्यूज़ है। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए, लोग भी सावधान रहें।

यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन तरह-तरह की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करते रहते हैं। लेकिन बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है। मायावती इसके पहले भी कई बार लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी तरह के गठबंधन में शामिल होने से इनकार करती रही हैं। उन्होंने चुनाव के लिए अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, जिसके कारण उनके इंडिया गठबंधन में शामिल होने की तेज़ चर्चाएं हो रहीं हैं। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0