लोगों को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली के प्रति जागरुक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान
एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपराजिता चंदेल ने बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

रूहानी नरयाल। नादौन
एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपराजिता चंदेल ने बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आम लोगों को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली के प्रति जागरुक एवं प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नादौन विधानसभा क्षेत्र में भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 14 दिसंबर से 30 जनवरी तक आम मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के बारे में मतदान केंद्रों पर जागरुक किया जाएगा।
एसडीएम ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के समस्त नागरिकों से भी इस विशेष जागरुकता अभियान में भाग लेने की अपील की है, ताकि हर मतदाता को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली की जानकारी उपलब्ध हो सके तथा वे इसके माध्यम से मतदान के लिए पूर्णतयः प्रशिक्षित हो सके।
What's Your Reaction?






