अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी कार

नादौन उप डाकघर के निकट अनियत्रित कार की ट्रक के साथ टक्कर हो जाने से कार चालक महिला बाल बाल बच गई, उसे मामूली चोटे आई हैं।

Jan 29, 2024 - 19:28
 0  252
अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी कार

रूहानी नरयाल। नादौन


नादौन उप डाकघर के निकट अनियत्रित कार की ट्रक के साथ टक्कर हो जाने से कार चालक महिला बाल बाल बच गई, उसे मामूली चोटे आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार कार नंबर एचपी 83 ए 2870 की चालक सरला देवी निवासी गांव भड़ोली नादौन की ओर आ रही थी। जब वह कार लेकर उप डाकघर के निकट पहुंची तो कार पर अपना नियंत्रण खो बैठी। जिससे नादौन से ज्वालामुखी की ओर जा रहे ट्रक के पिछले टायर के साथ कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोर से हुई कि काफी दूर तक इसकी आवाज आई। टक्कर के कारण कार और ट्रक दोनों को नुकसान हुआ है, जबकि महिला को मामूली चोटे आई हैं। सूचना मिलने के बाद मौका पर पहुंचे यातायात प्रभारी ए आई नरेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0