यूट्यूब पर छाया रुनझुनुआ-2, फिर से अपनी आवाज़ का जादू बिखेर रहे मोहित गर्ग
प्रदेश का ब्रांड बन चुका लोक गायक मोहित गर्ग का गाना रुनझुनुआ जिसे लोगों एक बहुत प्यार दिया था साथ ही लोगों ने मोहित के इस गाने को उसके संगीत के लिए काफ़ी पसंद किया था

सुमन महाशा । कांगड़ा
प्रदेश का ब्रांड बन चुका लोक गायक मोहित गर्ग का गाना रुनझुनुआ जिसे लोगों एक बहुत प्यार दिया था साथ ही लोगों ने मोहित के इस गाने को उसके संगीत के लिए काफ़ी पसंद किया था। साथ ही उसमें “रुनझुनुआ” का किरदार निभाने वाले कमल हिमाचली के काम को भी लोगों ने खूब सराहा था I इसीलिए लोग उन्हें रुनझुनआ एक्टर से भी जानते हैं I बहुत सारे इंतजार के बाद एक बार फिर से रुनझुनआ को लोगों के बीच लाया गया है एक नए अंदाज़ में जिसका शीर्षक है रुनझुनुआ -2
इस गाने के रिमेक रुनझुनुआ-2 में भी कमल हिमाचली ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है जिसे हर तरफ प्रशंसा मिल रही है, हलांकि मुख्य किरदार में गौरव ने भी सराहनीय काम किया है I कमल ने पत्रकार वार्ता में कहा की उन्हें इस संगीत व फ़िल्म जगत में लाने वाले उनके गुरू संगीतकार व निर्देशक ऋषि शर्मा हैं I लोकगायक मोहित गर्ग के साथ मिलकर उन्होंने गानों में अभिनय किया, जिसके वह हमेशा आभारी रहेंगे I उन्होंने कहा की गानों के इलावा वे बहुत सारी पहाड़ी लघु फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और उन्हें खुशी है की लोग उनके अभिनय को पसंद करते हैं I उन्होंने कहा की वो आज जो कुछ भी हैं वो सब उनके चाहने वालों की वजह से ही हैं, बस यूँ ही अपना प्यार बनाए रखें I
इस गाने रुनझुनुआ-2 को मोहित गर्ग के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है I जिसका संगीत परमजीत पम्मी ने दिया है I गाने में गौरव, शिवाली, शिवानी व निशांत शर्मा ने भी उम्दा अभिनय किया है I इस गाने को चम्बा के काला टोप व खजियार में फिल्माया गया है I गाने को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं I
What's Your Reaction?






