आज दियोटसिद्ध पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
जिला महासचिव पवन कालिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को 12 बजे शाहतलाई औऱ एक बजे चकमोह पहुँचेंगे।

अनिल कपलेश। बड़सर
जिला महासचिव पवन कालिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को 12 बजे शाहतलाई औऱ एक बजे चकमोह पहुँचेंगे। चकमोह में वर्षा शालिका के पास लोक निर्माण विभाग बड़सर के सब डीविजन बिझड़ी व बड़सर शाहतलाई सड़क का उद्घाटन करेंगे औऱ साथ ही सलौनी दियोटसिद्ध सड़क का भूमि पूजन भी करेंगे। उसके बाद कुलवाल में सुभाष ढटवालिया के घर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे।
What's Your Reaction?






