अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाल कुश्ती मेला का किया जाएगा आयोजन
सामाजिक संस्था इंकलाब संस्था द्वारा आने वाली 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर रंगस में शहीद भगत सिंह बाल कुश्ती मेला का आयोजन किया जा रहा है।

रूहानी नरयाल। नादौन
सामाजिक संस्था इंकलाब संस्था द्वारा आने वाली 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर रंगस में शहीद भगत सिंह बाल कुश्ती मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान अंडर 17 वर्ग विजेता को 3100 रुपए तथा उपविजेता को ₹2100, अंडर 14 वर्ग में विजेता को ₹2100 तथा उपविजेता को ₹1100, वहीं अंडर 10 वर्ष वर्ग में विजेता को ₹1100 तथा उपविजेता को ₹700 बतौर नकद इनाम दिया जाएगा।
बता दें संस्था द्वारा बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए स्कूल स्तरीय भाषण प्रतियोगिताएं, गांव स्तरीय जागरूकता शिविर, बाल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं, व गांव स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय- समय पर होता आ रहा है। साथ ही संस्था का एक ही नारा है नशा मुक्त हिमाचल और शोषण मुक्त समाज।
इस कड़ी में संस्था की ओर से जानकारी देते हुए अजय शर्मा व पुनीत आदि ने बताया कि शहीद भगत सिंह बाल कुश्ती मेला हर वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार के आयोजन में बच्चों को करीब 31 हजार रुपए की नगद इनाम राशि भेंट की जाएगी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा प्रदेश के परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






