अमनी स्कूल में मनाया पूर्ण राज्यत्व एवं राष्ट्र मतदाता दिवस

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमनी में पूर्ण राज्यत्व एवं राष्ट्र मतदाता दिवस मनाया गया ।

Jan 25, 2024 - 13:43
 0  306
अमनी स्कूल में मनाया पूर्ण राज्यत्व एवं राष्ट्र मतदाता दिवस
अमनी स्कूल में मनाया पूर्ण राज्यत्व एवं राष्ट्र मतदाता दिवस

शिबू ठाकुर । जवाली

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमनी में पूर्ण राज्यत्व एवं राष्ट्र मतदाता दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल विजय कुमार ने की । इस उपलक्ष्य पर स्कूल प्रिंसिपल ने हिमाचल के पूर्ण राज्यतव के बारे में विस्तृत जानकारी दी । वहीं लिटरेसी युवा क्लब अमनी के मुखिया एवं सुपरवाइजर नरेंद्र सिंह प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र द्वारा भारत में चुनावी प्रणाली के माध्यम से चुनाव कैसे होता है, के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों के साथ सांझा की ।

 साथ में नए मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर हुई है उन्हें मत बनाने के लिए युवा वर्ग को प्रेरित किया गया । राजिंदर सिंह प्रवक्ता वाणिज्य द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 का अर्थ, मुखिया थीम, मतदाता जागरूक करने हेतु विभिन्न उपाय बच्चों के साथ सांझा किए। अंत में स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता पर एक रैली भी निकाली गई । 

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक कुमार, मोनिका धीमान, नीतू शर्मा, सुरेंद्र धीमान, अनिल कुमार, राहुल शर्मा, अजय कुमार, विजय कुमार, कृष्ण कुमार, वीरेंद्र कंवर, कमलजीत, सुनील, पुनीत मदन ,रमजीत कौर, शकुंतला, अंजना व अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे l

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0