नादौन बस अड्डा में क्षतिग्रस्त छत से गिर रहे कंक्रीट के टुकड़े, बड़ा हादसा होने का खतरा
बस अड्डा नादौन की इन्द्रपाल मार्केट के भूतल तथा अन्य भागों में कुछ स्थलों पर छत से उखड़ कर गिर रहे कंक्रीट के टुकड़ों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

रूहानी नरयाल। नादौन
बस अड्डा नादौन की इन्द्रपाल मार्केट के भूतल तथा अन्य भागों में कुछ स्थलों पर छत से उखड़ कर गिर रहे कंक्रीट के टुकड़ों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कंक्रीट के टुकडे गिरने से यहां कई लोग बाल वाल वच चुके हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि प्रथम तल पर तो कई दुकानों के आगे बनाई गैलरी के साथ तो पेड़ पौधे उग रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुरम्मत कार्य ना होने से यह परिसर जर्जर होता जा रहा है। दुकानदारों ने बताया कि कई बार तो छत से कंक्रीट के बड़े-बड़े टुकड़े भी गिर चुके हैं जिनसे लोग मामूली घायल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सुबह से शाम तक इस स्थल पर लोगों और विभिन्न संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की काफी भीड़ रहती है जिससे यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने नगर परिषद से यहां मुरम्मत कार्य करवाने की मांग की है। इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष शम्मी सोनी ने बताया कि मुरम्मत कार्य के लिए टैंडर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कार्य आरंभ हो जाएगा और समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?






