एचआरटीसी बसों में पास वाले बच्चों के साथ कंडक्टर कर रहे मनमानी

एचआरटीसी बसों में कंडक्टर की मनमानी के कारण स्टूडेंट्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Nov 28, 2024 - 15:56
 0  162
एचआरटीसी बसों में पास वाले बच्चों के साथ कंडक्टर कर रहे मनमानी

अनमोल। रंगस

एचआरटीसी बसों में कंडक्टर की मनमानी के कारण स्टूडेंट्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टूडेंट पास की वेबसाइट पर सिर्फ मुख्य स्टेशनस को ही रखा गया है । अधिकांश स्टेशन वेबसाइट पर है ही नहीं जिसके चलते उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है तथा अधिक राशि खर्च करनी पड़ती है । जिसके कारण कंडक्टर द्वारा उन्हें स्टेशन पर खड़े होने को कहा जाता है जहां से उनका पास मान्य है और जिसके चलते कई बच्चों को अपने घरों से बहुत दूर तक चलकर आना पड़ता है।

इन सभी कठिनाइयों के कारण बच्चे मजबूरन पास नहीं बनाते हैं । परिचालक बसों को रोकने से भी मना कर देते हैं जिसके चलते मजबूरन बच्चों को प्राइवेट बसों के माध्यम से कॉलेज जाना पड़ता है। बता दें कि जोल सप्पर मेडिकल कॉलेज कोई स्टेशन न होने की वजह से कंडक्टर बस रोकने को लेकर मनमानी करता है । बोलता है कि तो तृषा कॉलेज के पास आओ या फिर जोल सपर।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0