कुलथी से चौंधा तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू: पवन काजल

विधायक पवन काजल ने कहा कुलथी से चौंधा तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है।

Aug 12, 2024 - 20:10
 0  333
कुलथी से चौंधा तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू: पवन काजल

सुमन महाशा। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कुलथी से चौंधा तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटा से कुल्थी वाया काठु मोहल्ला, महाशा बस्ती तक बनी सड़क के आगे जमीन की उपलब्धता लोक निर्माण विभाग के मापदंडों अनुसार कम होने कारण सड़क का निर्माण कार्य रुका था। अब स्थानीय लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जनयानकड़ पंचायत मे महिला मण्डल भवन, मैदान तक दो नई सड़कों का निर्माण कार्य भी दिसम्बर महीने तक पूरा करबा दिया जाएगा।

काजल नें कहा संगम राह से कुई तक सड़क निर्माण की डीपीआर विधायक प्राथमिकता योजना के अंतर्गत नाबार्ड बैंक को बजट स्वीकृति के लिए भेजी गई है। काजल ने कहा बनेर खड्ड पर नंदरुल हार जलाड़ी को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन पुल के मामले को वह विधानसभा के मानसून सत्र में उठाएंगे। 

काजल ने कहा बरसात से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एरिया में क्षतिग्रस्त हुई सभी संपर्क सड़क मार्ग को फेस्टिवल सीजन से पहले चकाचक कर दिया जाएगा काजल सोमवार को दौलतपुर में जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत बोल रहे थे। उन्होंने कहा निर्माणाधीन फोरलेन से प्रभावित हो रहे ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए वह दिल्ली मे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले हैं। और टोल प्लाजा मे भी स्थानीय लोगों को राहत देने की मांग की है। काजल नें क्षेत्र वासियों से 15 अगस्त से पहले हर घर तिरंगा फहराने की अपील भी की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0