बिजली विभाग में लोकल कर्मचारियों की लापरवाही से उपभोक्ता हो रहे परेशान: पवन कालिया
जिला महासचिव पवन कालिया ने बताया कि आए दिन बिजली के फ्यूज उड़ते रहेते हैं।

अनिल कपलेश। बड़सर
जिला महासचिव पवन कालिया ने बताया कि आए दिन बिजली के फ्यूज उड़ते रहेते हैं। हमेशा शिकायत के दूसरे दिन दस बजे के बाद ही आती है बिजली उन फ्यूज को डालने के लिये कर्मचारी लोगों का फोन तक नहीं उठाते हैं।
कालिया ने बताया कि पिछले कल पपलोहल ब्राह्मणा के ट्रांसफार्मर में तीन बजे के लगभग फिर फ़यूज उड़ गया।बिजली चली गई जब गाँब बासियों ने बिभाग से बात करनी चाही तो कोई एवेलेबल नहीं हुआ।हार फार कर तीन किलोमीटर लोग धँगोटा बिजली बिभाग के दपत्तर में गये कोई नहीं था जब उन्होंने पता किया तो पता चला कि सारा स्टाफ लोकुल हैं औऱ हर दिन अपने अपने घर चले जाते हैं।लोकल सर्विस करने के बाबजूद भी जेई, एस डी ओ, फोरमैन, लाइनमैंन, औऱ उससे नीचे का स्टाफ किसी ने फोन तक नहीं उठाया। कोई भी कर्मचारी अधिकारीअपनी अपनी कुर्सी पर नहीं था। अपने अपने घर जा चके थे जिससे आधे गाँब को इतनी गर्मी में अँधेरे में रहना पड़ा। किसी ने भी फोन उठाने की जहमत नहीं कि जबकि कानूनन इनको छुटी करने से पहले अपने अपने ट्रांसफार्मर चैक करने होते हैं। पर सारे कर्मचारी ब अधिकारी लोकुल होने की बजह से घर जाने की जल्दी में चैक ही नहीं करते जगह जगह पेड़ों से लिपटी बिजली की तारें बताती हैं फ़्यूज उड़ने का कारण। औऱ इनकी लापरवाही का खामियाजा एक दिन का नहीं कई बार भुगत चुके है। हर बार ये शिकायत आने के दूसरे दिन दस बजे के बाद ही फ़्यूज डालते हैं। कुछ लाइनमैन तो प्राइवेट कारोबार भी करते हैं। लोगों का फोन तो कभी उठाते ही नहीं।
कालिया ने कहा कि दिन प्रतिदिन इन कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत ग्रामबासी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से करेंगे। लोगों ने कहा कि इनको घर के पास नोकरी करबाने की सज़ा उपभोक्ता क्यों भुगतें।उन्होंने मुख्यमंत्री से माँग की है कि ये जितने भी लोकुल कर्मचारी अधिकारी हैं इनका यहाँ से स्थान्तर किया जाय ताकि उपभोक्ताओं को ऐसे लोकुल कर्मचारियों की लापरवाही से न जुझना पड़े।
What's Your Reaction?






