पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से लेकर मिशन रोड तक लगाए कन्वैक्स सेफ्टी मिरर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर पंडित अशोक हिमाचली ने बताया कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से मिशन रोड मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर नगरकोट धाम कांगड़ा VIP रास्ते में तीखे मोड़ पर कोई दुर्घटना न हो उसमें कन्वैक्स सेफ्टी मिरर लगाए गए हैं।
सुमन महाशा। कांगड़ा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर पंडित अशोक हिमाचली ने बताया कि पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से मिशन रोड मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर नगरकोट धाम कांगड़ा VIP रास्ते में तीखे मोड़ पर कोई दुर्घटना न हो उसमें कन्वैक्स सेफ्टी मिरर लगाए गए हैं। समाज सेवी अरुण मेहरा ने मुझे यह सुझाव दिया ,अच्छा लगा , यह बहुत जरूरी भी था क्योंकि यह VIP रोड जो है इसमें खड़ी चढ़ाई ,तीखे मोड़ और उतराई है कई बार इस रास्ते में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। लोकल को तो इस रास्ते का अनुभव है मगर यात्रियों को इसका अनुभव नहीं है कई बार यात्रियों की गाड़ी उनकी लापरवाई से घटना घटने से बची है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी पंडित अशोक हिमाचली हमेशा ऐसे नेक कार्य अपने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में करवाते रहते हैं यह भी एक बहुत नेक और भले का काम है जो कीअशोक हिमाचली के अनथक प्रयासों से हुआ है हिमाचली ने कहा है की मेरे ऊपर सुख की सरकार के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू का , पर्यटन मंत्री आर एस बाली का ,और पूर्व संसदीय सचिव विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू का आशीर्वाद प्राप्त है यही मेरी ताकत है जो मैं लोगों के काम करवाने में सफल होता हूं विशेष कर मुख्यमंत्री का हमेशा मेरे ऊपर कृपा रही है।
जब भी मैं शिमला में काम लेकर गया उन्होंने कभी भी मेरे काम को इंकार नहीं किया है। वहां बैठो अशोक हिमाचली नहीं कहा है की प्रशासन भी मेरा पूरा साथ देता है विशेषकर अशोक हिमाचली ने पीडब्ल्यूडी के एक्सन डडवालिया , एसडीओ,और जेईई का धन्यवाद किया है।
अशोक हिमाचली ने कहा है कि मैं ताउम्र मुख्यमंत्री जी का एहसानमंद रहूंगा, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू भाई जी की आशीर्वाद से जनता की सेवा करता रहूंगा मेरे पास कोई भी आएगा मैं हमेशा उसके काम जो होने वाले हैं मैं करता हूं और करता रहूंगा।
What's Your Reaction?






