पालमपुर क्षेत्र  के गांव द्रोवी के शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत द्रोगनु के गांव द्रोवी के शहीद प्रवीण कुमार (उम्र 32 साल) का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Jan 20, 2024 - 20:05
 0  252
पालमपुर क्षेत्र  के गांव  द्रोवी के शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
पालमपुर क्षेत्र  के गांव  द्रोवी के शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मनोज धीमान। पालमपुर 

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत द्रोगनु के गांव द्रोवी के शहीद प्रवीण कुमार (उम्र 32 साल) का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। प्रवीण कुमार अरुणाचल प्रदेश में ग्रीफ रेजिमेंट में तैनात थे गत दिनों सड़क हादसे में मौत हो गई थी। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। शहीद प्रवीण कुमार अपने परिवार में पत्नी रिंपला देवी, पिता सोहन लाल, माता हिमा देवी, छह वर्षीय पुत्र रियांश तथा तीन वर्षीय बेटी आदविक तथा भाई गगन कपूर को पीछे छोड़ गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0