नादौन की बूनी पंचायत में मारपीट का क्रॉस केस दर्ज
नादौन थाना के अंतर्गत अभिषेक पुत्र जसवीर सिंह गांव छल छोटा डाकघर बूनी तहसील नादौन ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसे व उसके भाई के साथ संदीप कुमार पुत्र रत्न चंद ने बहस बाजी और मारपीट की है।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन थाना के अंतर्गत अभिषेक पुत्र जसवीर सिंह गांव छल छोटा डाकघर बूनी तहसील नादौन ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसे व उसके भाई के साथ संदीप कुमार पुत्र रत्न चंद ने बहस बाजी और मारपीट की है। वहीं दूसरी ओर संदीप कुमार पुत्र रत्न चंद गांव छल छोटा डाकघर बूनी ने अपनी शिकायत में कहा है कि अभिषेक व राहुल ने उनके साथ मारपीट की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
What's Your Reaction?






