अगले महीने से शुरु हो होने जा रहा कटिंग टेलरिंग का प्रशिक्षण

पीएनबी आर सेटी धर्मशाला जुलाई महीने मे 30 दिन का कटिंग टेलरिंग का प्रशिक्षण करवाने जा रहा है

Jun 19, 2024 - 17:42
 0  333
अगले महीने से शुरु हो होने जा रहा कटिंग टेलरिंग का प्रशिक्षण

सुमन महाशा। कांगड़ा

पीएनबी आर सेटी धर्मशाला जुलाई महीने मे 30 दिन का कटिंग टेलरिंग का प्रशिक्षण करवाने जा रहा है, जो प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण लेने हेतु इच्छकु हो तो वह आरसेटी कार्यालय से संपर्क कर फॉर्म भर सकते है।

फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज की फ़ोटोकॉपी :-

1. आधार कार्ड

2. बैंक पासबुक

3. पैन कार्ड (यदि हो तो)

4. रिजल्ट जहाँ तक आप ने पढ़ाई की हो।

5. रासन कार्ड (यदि हो तो)

6. जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सिर्फ आवश्यक है।)

7. 4 पासपोर्ट साइज फोटो

आरसेटी कार्यालय का नया पता- नज़दीक डीग्री कॉलेज ऑडिटोरियम सिविल लाईन धर्मशाला 

मोबाइल नंबर - 9459900660, 9816291130, 8219551785, 8628802767

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0