राज्यस्तरीय बास्केटबाॅल व हैंडबॉल टूर्नामेंट में छाया डीएवी भड़ोली, स्कूल के 43 बच्चे नेशनल के लिए हुए चयनित

डीएवी स्कूल भड़ोली के बच्चों ने राज्यस्तरीय बास्केटबाॅल व हैंडबॉल टूर्नामेंट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर विद्यालय के नाम को रोशन किया है।

Dec 18, 2023 - 18:48
 0  135
राज्यस्तरीय बास्केटबाॅल व हैंडबॉल टूर्नामेंट में छाया डीएवी भड़ोली, स्कूल के 43 बच्चे नेशनल के लिए हुए चयनित

रूहानी नरयाल। नादौन

डीएवी स्कूल भड़ोली के बच्चों ने राज्यस्तरीय बास्केटबाॅल व हैंडबॉल टूर्नामेंट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर विद्यालय के नाम को रोशन किया है। वहीं शतरंज और बैडमिंटन जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स अंडर -17 और अंडर- 19 छाए रहे। यह जानकारी स्कूल प्रिंसिपल सुरजीत कुमार राणा ने दी।  उन्होंने नेशनल के लिए चयनित हुए खिलाड़ियों में बास्केटबॉल टीम में सीनियर, जूनियर गर्ल्स और बॉयज में- 16, हैंडबॉल बॉयज में - 9, एथलेटिक्स में - 2 बैडमिंटन में - 7 और शतरंज में 9 छात्र चयनित हुए हैं।
नेशनल के लिए चयनित हुए बच्चों के नाम कुछ इस प्रकार से हैं :- बास्केटबॉल में प्राजंलि, तनीषा, तन्वी ,सायरा, हर्ष ,कार्तिकेय, प्रियांशु ,प्रज्ञांश ,चंदन ,दिव्यांश ,शिवम । जूनियर बास्केटबॉल में -निशांत, प्रियांशु ,वैभव ,आर्यांस ,अक्षद । हैंडबॉल में- पर्व ,मनदीप, निश्चल, लक्ष्य चौधरी, लक्ष्य कौंडल ,आदित्य राणा, नदीश, जाशरजीत , हर्ष जमवाल सहित अन्य रहे। इसके उपरांत स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चों की इस उपलब्धि पर बच्चों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन दिखाने के लिए प्रेरित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0