संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई युवक की लाश
मंगलवार सुबह नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रजियाना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पाई गई।
सुमन महाशा। कांगड़ा
मंगलवार सुबह नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रजियाना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पाई गई। मौके पर पहुंचे ए एस आई सुरेंद्र कुमार ने आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिल पाया। बाद में मौके पर अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे एस एच ओ नगरोटा बगवां चम्मन ने जब मृत्त शरीर की तलाशी ली और कुछ सुरागों से पता लगाने की कोशिश की, तो जांच में पाया गया कि मृत युवक का नाम राहुल पु० रविंदर सिंह निवासी रजियाना का था। मृतक युवक की उम्र 26 वर्ष थी।
एस एच ओ नगरोटा बगवां चमन ने कहा कि फ़िलहाल प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि मृतक लम्बे समय से आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ था और एक चोरी के जुर्म में जेल में था। जिससे हाल ही में 28 अक्टूबर को वह जेल से बेल पर आया था और 31 अगस्त (दीपावली की शाम) से घर से बाहर था। मृतक के पिता ने पुलिस को जानकारी दी कि उनका बेटा राहुल नशे का भी आदी था। दीपावली की रात को भी वह घर से ऐसे ही चला गया था और आज 5 नवंबर को उसकी लाश रजियाना के स्कूल के पास मिली। उन्होंने आगे बताया कि लाश को टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है और कल शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। उसके बाद ही मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा ।
What's Your Reaction?






