देवेंद्र शर्मा शिमला कमान के कमांडिंग-इन-चीफ नियुक्त

लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने शिमला में सेना प्रशिक्षण कमान के पदभार संभाला। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उच्च नेतृत्व भूमिकाएँ निभाई और अनेक प्रमुख सेवा में सम्मान प्राप्त किया।

Jul 1, 2024 - 16:53
 0  279
देवेंद्र शर्मा शिमला कमान के कमांडिंग-इन-चीफ नियुक्त

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने आज शिमला में स्थित सेना प्रशिक्षण कमान के 25वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाला। वह मेयो कॉलेज, अजमेर, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र रह चुके हैं और वह 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' के प्राप्तकर्ता हैं और उन्हें 19 दिसंबर 1987 को ‘द सिंध हॉर्स’ में कमीशन मिला था।
लगभग चार दशकों के करियर में उन्होंने विभिन्न ऑपरेशनल क्षेत्रों, आतंकवाद विरोधी माहौल और उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में कमांडिंग अफसर की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने ‘द सिंध हॉर्स’ को कमांड किया, आर्मड ब्रिगेड और पश्चिमी मोर्चे पर एक इन्फैंट्री डिवीजन और एक कोर को भी कमांड किया। वह पश्चिमी कमान के मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ थे और उससे पहले जीओसी-इन-सी आरट्रैक का पदभार संभाला था 

NDA में प्रशिक्षक भी रह चुके
अपनी सेवा के दौरान, जनरल देवेंद्र शर्मा एनडीए में प्रशिक्षक भी रहे हैं। इम्ट्राट, भूटान में ऑपरेशन्स के स्टाफ ऑफिसर के रूप में एवं कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में मुख्य सैन्य कार्मिक अधिकारी के रूप में तैनात रहें हैं। जनरल ने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, उच्च रक्षा प्रबंधन कोर्स और लोक प्रशासन में उन्नत व्यावसायिक कार्यक्रम जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित कोर्सेज किए हैं।

अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित
राष्ट्र के प्रति उनके प्रेरणादायक लीडरशिप और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए, जनरल को 2022 में अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया । उन्होंने काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशंस में ऑपरेशन रक्षक में इन्फैंट्री के साथ काम किया, जहां उन्हें वीरता के लिए सेना मेडल अवार्ड से सम्मानित किया गया 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0