जिला महासचिव पवन कालिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सामने रखी अपनी मांगें 

बड़सर दौरे पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष क्षेत्र की विकास संबंधी मांगें रखीं, जिनमें मिनी सचिवालय, आईटीआई भवन, और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

Nov 6, 2024 - 12:29
 0  207
जिला महासचिव पवन कालिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सामने रखी अपनी मांगें 

अनिल कपलेश। बड़सर 

जिला महासचिव पवन कालिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बड़सर दौरे के दौरान बड़सर कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया ने काँग्रेस पदाधिकारियों मनजीत सिंह पूर्व विधायक बड़सर, कमल पठानियाँ प्रदेश सचिब,जिला महासचिब पवन कुमार कालिया, ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा, विपन ढटवालिया सहित मुख्यमंत्री के समक्ष ढटवाल क्षेत्र की प्रमुख माँगों को रखा जिनमें मिनी सेक्ट्रेट ब्लॉक बिझड़ी, बिझड़ी व बड़सर को नगर परिषद का दर्जा, पुलिस चौकी बिझड़ी को चौकी का दर्जा, श्रम कल्याण बोर्ड का बिझड़ी में कार्यलय खोलना, आईटीआई बिझड़ी के लिये भवन का निर्माण, दियोड़सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के लिए रज्जू  मार्ग का कार्य जल्दी शुरू करवाना, सैनिक स्कूल को बिझड़ी में खुलवाना, पीएचसी बिझड़ी के रुके निर्माण कार्य को शुरू करवाना, दखयोड़ा गऊ शाला में भवन के लिये पैसे मुहिया करवाना ,बिझड़ी स्कूल में भवन के लिये आए सवा चार करोड़ रुपये को खर्च करवाने के लिये मंजूरी, बिजली विभाग के सब डीविजन को बिझड़ी में खुलवाना, बीबीएन कॉलेज चकमोह में तीन करोड़ रुपये का भवन निर्माण करवाना, आर्युवेदिक हस्पताल बिझड़ी के पुराने भवन को गिराकर नीचे पार्किंग व ऊपर डॉक्टर निवास बनवाने, बाबा बालक नाथ दियोड़सिद्ध के सौन्दर्यकर्ण के लिये जिसमें पार्किंग, पार्क निर्माण के लिये ऐसीएन डेवलपमेंट बैंक से पेंसठ करोड़ रुपये मंजूर किये हैं का कार्य जल्द शुरू करवाया जाए औऱ बड़सर में रिक्त पदों को जल्दी भरा जाए  आदि की माँगें रखी।

सुभाष ढटवालिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी माँगों को सुना औऱ जल्दी ही पूरा करने का आश्वासन दिया औऱ जल्दी ही बड़सर विधानसभा क्षेत्र का फिर से दौरा कर सभी कामों के शिलान्यास औऱ उद्धघाटन करने के लिये आएंगे। ढटवालिया ने कहा कि कलवाल में लोगों के अधिकतर कार्यो का मौके पर ही निपटारा किया।और बचे कार्यों को पूरा करने के निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिये।मुख्यमंत्री का बड़सर विधानसभा क्षेत्र का दौरा सफल रहा।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों के कार्यों को करने से जनता को लाभ भी हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0