सामाजिक जारूकता से समाप्त किया जा सकता है नशा : किशोरी लाल

मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

Jan 2, 2024 - 20:55
 0  162
सामाजिक जारूकता से समाप्त किया जा सकता है नशा : किशोरी लाल
सामाजिक जारूकता से समाप्त किया जा सकता है नशा : किशोरी लाल

ब्यूरो । रोजाना हिमाचल 

मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई में कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पपरोला स्कूल में साइंस लैब की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा, ताकि इसके लिये धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके। सीपीएस ने कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन सारे समाज के लिये खतरा बन चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश से नशे को जड़ से उखाड़ने के लिये गंभीर।प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश से नशे और इस कारोबार में संलिप्त लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिये टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला लिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को बेनकाब करने के लिये समाज पुलिस सहयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियो से नशे से दूर रहने का आहवान किया।  सीपीएस ने कहा कि उन्होंने चुनाव में। लोगों से  किए सभी वादे पूरे करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि  बैजनाथ विस क्षेत्र में पेयजल के स्थायी हल के लिये ओवरहेड टैंकों का निर्माण किया जा रहा है और इसनके निर्माण के बाद पेयजल की समस्या समाप्त हो जायेगी। इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभकर्ण ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट  प्रस्तुत की। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 11 हज़ार रुपय देने की घोषणा की। उन्होंने शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।कार्यक्रम में जिला आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष पृथी करोटी, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस बलबीर राणा,  पार्षद राजेश कलेड़ी, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार , निशा मेहरा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,  विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र, अभिभावक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0