ज्वैलर्स और शराब ठेकेदारों के घर ईडी की रेड
हमीरपुर में इनकम टैक्स और ईडी की रेड से व्यापारियों में हड़कंप, दस्तावेजों की तलाशी जारी।
ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त रेड से हमीरपुर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। एक प्रमुख ज्वैलर्स और 2 शराब ठेकेदारों के अलग-अलग संस्था व घरों पर इनकम टैक्स व ईडी केअधिकारी सुबह करीब साढ़े 5 बजे से व्यापारियों के दस्तावेज़ तलाश रहे हैं। साढ़े 10 बजे एक ज्वैलर की दुकान खुल गई है और अब जांच एजैंसी के अधिकारी जांच कर रहे हैं। और इसी बीच दुकानों के बाहर सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं। और अब जांच एजैंसी के अधिकारी-व्यापारियों के घर पर रेड कर रहे हैं। शराब कारोबारी के घर पर रेड जारी है। इनके घर के बाहर सीआरपीएफ जवानों का पहरा है।
इसी बीच हमीरपुर के ही नादौन शहर में भी एक हार्डवेयर कारोबारी के घर पर राइड चल रही है। संपत्ति को लेकर ही यहाँ रेड पड़ी है। यह मामला इनकम टैक्स के भुगतान को लेकर है। सुबह सवा 5 बजे के बाद शहर में पीबी नंबर ईडी की गाड़ियां शहर में पहुँच गयी थीं। इसके चलते लोग फोन करके इधर-उधर पूछने लगे। बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चर्चा में रहा था। इसमें 5 करोड़ के लेनदेन की बात कही गई थी।
What's Your Reaction?






