शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग : किशोरी लाल 

मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल ने शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

Dec 30, 2023 - 19:20
 0  234
शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग : किशोरी लाल 
शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग : किशोरी लाल 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल ने शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सीपीएस ने शिक्षा का मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग है और छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से ही जीवन में लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता और सफलता प्राप्त करने का कोई शॉटकट नहीं होता।
किशोरी ने कहा कि चुनावों के समय जो वायदे, उन्होंने जनता से किए थे। उन्हें चरणबद्ध पूरा किया जा रहा है। उन्होंने  कहा कि सकड़ी में आने वाले दिनों में सोलर प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 11 हज़ार रुपये व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को 5100 रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र पाल सिंह राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव,प्रधान बबिता कटोच, उप प्रधान कुलदीप कुमार, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, कुलदीप सोनी, रिटायर्ड बीडीओ संसार चंद राणा, ब्लॉक कांग्रेस सचिव रमेश चड्डा, अजय गोड, एसएमसी प्रधान विजय कटोच, कृष्ण कटोच, जेई पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति व विधुत विभाग विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र, अभिभावक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0