शिमला जिला में टीबी के खिलाफ 100 दिवसीय अभियान का शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के “जन-जन का रखें ध्यान टीबी मुक्त भारत अभियान” के तहत शिमला जिला में टीबी मुक्त पंचायत प्रधान सम्मान समारोह व 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पंचायत भवन शिमला में शुभारंभ किया।

Dec 10, 2024 - 10:22
 0  261
शिमला जिला में टीबी के खिलाफ 100 दिवसीय अभियान का शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के “जन-जन का रखें ध्यान टीवी मुक्त भारत अभियान” के तहत शिमला जिला में टीबी मुक्त पंचायत प्रधान सम्मान समारोह वह 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पंचायत भवन शिमला में शुभारंभ किया। अभियान के तहत जिला के लोगों में टीवी के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी। इसके इलाज व बचाव को लेकर लोगों को जानकारी प्रदान की जाएगी। अभियान की सफलता को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पंचायत प्रतिनिधियों से “निक्षय मित्र” के तौर पर कार्य करने का आह्वान किया। अपने संबोधन में रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2023 के उपरांत 400 पंचायते टीवी मुक्त हुई है, जिसमें शिमला जिला की 133 पंचायते भी टीबी मुक्त हुई है।

शिक्षा मंत्री ने इन पंचायत के प्रतिनिधियों को पंचायत भवन शिमला में समृती चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। रोहित ठाकुर का कहना था कि हिमाचल प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए 100 दिन का रोड मैप तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व पंचायत प्रतिनिधियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आवाहन भी किया। बता दें कि इस समारोह मैं शिमला ग्रामीण कि दूरदराज पंचायत धरोगड़ा के प्रधान खमेश कश्यप को भी टीवी मुक्त पंचायत घोषित होने पर स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। टीबी मुक्त पंचायत सम्मान समारोह में विकासखंड बसंतपुर की 13 पंचायत प्रधानों को समृति चिन्ह वह प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

जिसमें क्रमश खमेश कश्यप धरोगड़ा, संजय भारद्वाज घरयाना, छिबैन्द्रपाल चैबडी, परसराम रेयोग, रोशन लाल वर्मा मढोडघाट, मीरा शर्मा नेहरा, कृष्णा शर्मा चनावग, पूनम वर्मा चलाहल, मनोज वर्मा मझीवड, कुन्ता शर्मा देवला, लाजवंती शर्मा थाची को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी शिमला व जिला शिमला के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0