सेरा स्कूल के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण, ऐतिहासिक स्थलों का किया दौरा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरा के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को आज शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया।

Jan 28, 2025 - 20:25
 0  198
सेरा स्कूल के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण, ऐतिहासिक स्थलों का किया दौरा

रूहानी नरयाल। नादौन 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरा के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को आज शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने गरीब नाथ मंदिर, गोंगोवाल, आनंदपुर साहिब सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया और इनसे संबंधित जानकारियां प्राप्त की। छात्रों के साथ एस्कॉर्ट टीचर्स संजीव, रेणु, मनमोहन, राजेश, रविंद्र, अंजना, सरिता, और राजीव ठाकुर आदि मौजूद रहे। सभी ने छात्रों को ऐतिहासिक स्थलों के महत्व और उनके सांस्कृतिक पहलुओं की जानकारी दी।

छात्रों ने इस यात्रा का भरपूर आनंद लिया और इसे अपने शैक्षणिक विकास के लिए बेहद लाभकारी बताया। प्रधानाचार्य बी. एक. कौशल ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण छात्रों को इतिहास और संस्कृति के बारे में जानने का अवसर प्रदान करते हैं और उनके ज्ञान को समृद्ध करते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0