पंचायतों में भी लगेंगे ईकेवाईसी कैम्प : एसडीएम कांगड़ा

एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने सभी लोगों को सूचित किया है कि सरकार द्वारा सभी जमीन के मालिकों की जमीन आधार कार्ड से लिंक की जानी है।

Feb 15, 2025 - 15:18
 0  162
पंचायतों में भी लगेंगे ईकेवाईसी कैम्प : एसडीएम कांगड़ा

सुमन महाशा। कांगड़ा 

एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने सभी लोगों को सूचित किया है कि सरकार द्वारा सभी जमीन के मालिकों की जमीन आधार कार्ड से लिंक की जानी है। अतः सब ग्राम वासियों को सूचित किया जाना है कि आप अपने पटवारी से मिलकर जल्द से जल्द अपनी जमीन को आधार कार्ड से लिंक करवाएं, ताकि आप राजस्व विभाग की विभिन्न सुविधाओं का लाभ भविष्य में ऑनलाइन माध्यम से ले सकें। अतः आपसे निवेदन है कि आप अपने संबंधित पटवारी से मिलकर अपनी भूमि को आधार कार्ड से लिंक करवाएं।

उन्होंने बताया ईकेवाईसी के लिए अपना आधार कार्ड व मोबाइल साथ लेकर आएं जो आधार कार्ड से लिंक है। उन्होंने कहा ईकेवाईसी के कैम्प आपके पंचायत घरों में आगामी दिनों में लगाए जा रहे हैं जिसका शेड्यूल आपके पटवारी एवं पंचायत सचिव द्वारा साझा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0