निर्वाचन विभाग द्वारा पावंटा साहिब के डिग्री कॉलेज में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
पावंटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता नामांकन एवं चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
पावंटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता नामांकन एवं चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मतदाता जागरूकता शिविर में निर्वाचन आयोग की तरफ से इलेक्शन कानूनगो में मदन लाल शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के हॉल में राजनीतिक शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
राजनीतिक विभाग के सहायक प्राध्यापक सुनील शर्मा एवं अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका शीतल शर्मा की मौजूदगी में कार्यक्रम पूर्ण तरीके से संचालित किया गया। इस अवसर पर मदन लाल शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को मजबूत लोकतंत्र एवं चुनाव में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम से विद्यार्थियों को जागरुक किया। मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अभिषेक ठाकुर ने किया।
कॉलेज के दो छात्र सचिन चौहान और सुमन शर्मा को कैंपस एंबेसडर के रूप में नामित किया गया। जिन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 1000 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। कॉलेज की प्रोफेसर शीतल शर्मा ने इलेक्शन कानूनगो एवं सभी विद्यार्थियों का इस स्वीप कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






