विद्युत पेंशनर्स फोरम की बैठक का 4 नवंबर को आयोजन, जीवित प्रमाण पत्र किए जाएंगे इकट्ठा
पालमपुर विद्युत पेंशनर्स फोरम के साथ जुड़े सदस्य जो कि भवारना, ड्रोह, थुरल, सुल्लाह, नानाओं, पुनर खैरा क्षेत्र से संबंधित विद्युत पेंशनर्स को सूचित

सुमन महाशा। कांगड़ा
पालमपुर विद्युत पेंशनर्स फोरम के साथ जुड़े सदस्य जो कि भवारना, ड्रोह, थुरल, सुल्लाह, नानाओं, पुनर खैरा क्षेत्र से संबंधित विद्युत पेंशनर्स को सूचित किया जाता है कि जीवित प्रमाण पत्र फार्म इकट्ठा किए जाने के लिए आपकी सुविधा के लिए दिनांक 4 नवंबर को प्रातः 11 बजे भीखा शाह मंदिर मे बैठक का आयोजन ई बी डी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष वा एस एल भाटिया , संतोष शरोत्री सचिव इत्यादि की मोजुदगी में किया गया है। अतः उपरोक्त क्षेत्र के विद्युत पेंशनर्स से अनुरोध है कि 4 नवंबर शनिवार को समय पर पधारने की कृपा करें और अपने 2 जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाएं। बोर्ड द्वारा नए फॉर्म भी जारी किए गए हैं वो भी उपलब्ध करवाए जाएंगे ।
What's Your Reaction?






