धर्मशाला शहर में 24 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

धर्मशाला शहर में सोमवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत लाइनों के रखरखाव के चलते विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। काम अगले दिन मंगलवार को होगा।

Jun 22, 2024 - 23:13
Jun 22, 2024 - 23:14
 0  252
धर्मशाला शहर में 24 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

मुनीश धीमान। धर्मशाला 

धर्मशाला शहर में सोमवार 24 जून को प्रातः 10.00 बजे से सायं पांच बजे तक विद्युत लाइनों के रखरखाव के चलते विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता रमन भरमौरिया ने कहा कि, आईपीएच कॉम्प्लेक्स, एमसीकार्यालय, यात्री निवास, क्षेत्रीय अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, डीसी कार्यालय, डिपो बाजार, सिविल लाइंस, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक शामनगर, पुलिस लाइंस, एकजोत कॉलोनी, चीलगाढ़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, एआईआर, राजकीय महाविद्यालय, बीएड कॉलेज तथा सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल लाइंस सिविल बाजार, फोरेंसिक लैब, माइक्रो वेव, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट पेट्रोल पंप (मानफिलिंग) गोरखा कॉलोनी, हाउसिंगकॉलोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर कॉलोनी चीलगाड़ी, मैकलोडगंज मुख्यचैक, परमपावन दलाई लामा मंदिर, जोग्वियारागांव, हेरूगांव, दुसलान, टिप्पारोड, संजय मार्गऔर आसपास के क्षेत्रों में धर्मशाला शहर के काला पुलिस सब स्टेशन और इससे जुड़े 11 केवी फीडरों के सामान्य रखरखाव का कार्य किया जाएगा। मौसम खराबी की स्थिति में विद्यतु लाइनों का रखरखाव का कार्य अगले दिन यानि मंगलवार को किया जाएगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0