फतेहपुर में पहला चुनावी पूर्वाभ्यास आयोजित, ईवीएम और वीवीपैट संचालन की दी ट्रेनिंग

लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत आज शुक्रवार को 08-फतेहपुर विस क्षेत्र के पीठासीन, सहायक पीठासीन, मतदान अधिकारियों सहित सेक्टर ऑफिसर्स

Apr 26, 2024 - 19:12
 0  423
फतेहपुर में पहला चुनावी पूर्वाभ्यास आयोजित, ईवीएम और वीवीपैट संचालन की दी ट्रेनिंग
Demo photo

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल

लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत आज शुक्रवार को 08-फतेहपुर विस क्षेत्र के पीठासीन, सहायक पीठासीन, मतदान अधिकारियों सहित सेक्टर ऑफिसर्स को पहला पूर्वाभ्यास करवाया गया। जिसमें मतदान के लिए तैनात 650 अधिकारियों ने भाग लिया। 

सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर (एसडीएम) विश्रुत भारती ने मतदान के लिए तैनात सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया सम्बन्धी सभी शंकाओं को दूर करने के लिए पूर्वाभ्यास आयोजित करवाया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरी रिहर्सल 22 मई को, जबकि फाइनल रिहर्सल 29 मई को आयोजित करवाई जाएगी। जिसमें अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के हर पहलू पर और विस्तृत ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारियों को चुनाव निर्देश पुस्तिका भी उपलब्ध करवाई गई है जिसमें मतदान प्रक्रिया को लेकर सभी बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों से चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों की शतप्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए कहा ताकि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी तथा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो सके।

इस दौरान मास्टर ट्रेनर विवेक धीमान तथा नरेश शर्मा ने मतदान के दिन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल, पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मॉक पोल सहित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। पूर्वाभ्यास स्थल पर स्थापित किए गए सेल्फी स्टैंड के साथ सेल्फी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर तहसीलदार फतेहपुर दीपक शर्मा,नायब तहसीलदार बलदेव राज नेगी,अधीक्षक मनोज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0